आधार कार्ड के फिंगरप्रिंट द्वारा बैंक से पैसे निकालने वाले गिरोह को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर में वादी योगेश दीक्षित ने ऑनलाइन फ्रॉड की एफ आई आर दर्ज कराई थी वही कृष्णा नगर थाना के पुलिस ने इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम से 50,000 रुपये का ट्रांजिशन भी इस गिरोह ने किया था ऐसे ही सरकारी पोर्टल और अवशेष जहां लोग अपना बायोमेट्रिक देते थे वहां से उन्होंने बायोमेट्रिक घटा लिया और फिर पैन कार्ड से अकाउंट डिटेल निकालकर विरोध करना शुरू कर दिया था इन अपराधियों के गबन का अब तक नहीं निकल पाया है लेकिन पुलिस लगातार जांच करने में अभी भी लगी हुई है अभी तक 6 लाख से 7लाख के फ्रॉड का पुलिस अंदाजा लगा रही है पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 4 मोबाइल एक फिंगरप्रिंट क्लोन मशीन कई आधार कार्ड और बायोमैट्रिक डाटा और चार बायोमेट्रिक भी हासिल किए दोनों अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम के लिए पुलिस कमिश्नर ने ₹20000 इनाम घोषित किए हैं.