लखनऊ : चौकी इंचार्ज पर दूसरे समुदाय की महिला को पीटने का आरोप

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में एक दारोगा ने दूसरे समुदाय की महिला को कमरे में बंद करके बेरहमी से पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला के छोटे भाई ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिसकर्मियों का कहना है कि महिला ने दारोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास किया है।

यह पूरा मामला सआदतगंज थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात का है। थाना क्षेत्रान्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी अम्बरगंज के तैनात चौकी इंचार्ज राकेश चौरसिया पर दूसरे समुदाय की महिला के साथ के अभद्रता करने और मारपीट का आरोप है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

वहीं, पीड़ित महिला के छोटे भाई ने भी पुलिस पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। शादी को लेकर विवाद है उसके जीजा शादी नहीं कर रहे हैं, इसी पर उसकी बड़ी बहन ने पुलिस से शिकायत की थी। देर रात को बहन चौकी गयी थी, जहां पुलिसकर्मियों ने उसकी बहन को कमरे में बंद करके मारपीटा। अशब्द गालियों का भी प्रयोग किया गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस सभी आरोपों को निराधार बताते हुए महिला द्वारा अभद्रता और पिस्टल छिनने का आरोप है।

Related Articles

Back to top button