लखनऊ : किसान आन्दोलन की वजह से लखनऊ-पंजाब रूट की कई ट्रेनें 21 तक प्रभावित
लखनऊ। पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से लखनऊ -पंजाब रूट की कई ट्रेनें अब 21 अक्टूबर तक प्रभावित रहेंगी। लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन (02231) मंगलवार को निरस्त है, जबकि बुधवार को चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली स्पेशल ट्रेन (02232) भी निरस्त रहेगी।
लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से लखनऊ से पंजाब की ओर जाने और उधर से आने वाली कई ट्रेनों का संचालन 21 अक्टूबर तक प्रभावित रहेगा। लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली 02231 स्पेशल ट्रेन मंगलवार को निरस्त कर दी गई है, जबकि बेगमपुरा एक्सप्रेस बीच रास्ते में रद्द है।
उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर को चंडीगढ़ से लखनऊ आने वाली 02232 स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। 21 अक्टूबर को अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन (04650) अंबाला से चलेगी। इसके अलावा 22 अक्टूबर को अमृतसर से लखनऊ होकर कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन (02358) अंबाला से चलेगी।
वाराणसी से जम्मूतवी तक जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (02238) मंगलवार को सहारनपुर में निरस्त है। जबकि बुधवार को जम्मूतवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस (02238) सहारनपुर से चलेगी। 21 अक्टूबर को जम्मूतवी से लखनऊ होकर पटना जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (02356) बरेली से चलेगी। पटना से जम्मूतवी तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन (02355) मंगलवार को बरेली में निरस्त है। इससे यात्रियों को लखनऊ से पंजाब की ओर जाने और उधर से आने में दिक्कतें हो सकती हैं।