लखनऊ – एलयू की बैक पेपर परीक्षाएं आज से शुरू, परीक्षा के लिए बनाए गए तीन केंद्र
लखनऊ: विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों की 15 जनवरी से प्रस्तावित बैक पेपर और इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं सिर्फ तीन परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बृहस्पतिवार को परीक्षा केंद्रों व संबंधित कॉलेजों की सूची जारी कर दी। इसके अनुसार, तीन परीक्षा केंद्र लविवि, जय नारायण पीजी कॉलेज, कालीचरण डिग्री कॉलेज में बनाए गए हैं।
ये भी पढ़े- विश्व में कोरोना से करीब इतने लाख लोगों की मौत, जानें नये आंकड़े
परीक्षा नियंत्रक प्रो. आनंद मुरारी सक्सेना के अनुसार, स्नातक वार्षिक बीए, बीएससी, बीएचएससी एवं बीकाम अंतिम वर्ष 2020 की बैक पेपर व इंप्रूवमेंट का परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केंद्रों की सूची घोषित कर दी गई है। परीक्षा कार्यक्रम एवं परीक्षा केंद्रों की विस्तृत सूची लखनऊ विश्वविद्यालय की बेवसाइट lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है।
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय 15 जनवरी से बैक पेपर व इम्प्रूवमेंट की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा एक घंटे की ही होगी। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 10 बजे और दोपहर 2 से 3 बजे तक आयोजित होंगी। पूर्व में आयोजित मुख्य परीक्षा की तरह यह परीक्षा भी ओएमआर सीट पर बहुविकल्पीय सवाल आधारित होगी।