देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बना लखनऊ
सोमवार को लखनऊ देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर हो गया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 374 रिकार्ड़ किया गया। वायु प्रदूषण के मानकों में इसे अत्यंत खराब श्रेणी में रखा जाता है।
राजधानी लखनऊ के प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सोमवार को लखनऊ देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर हो गया। शहर का AQI 375 रिकार्ड़ किया गया।
सोमवार को सबसे अधिक AQI लालबाग और तालकटोरा क्षेत्र की रही। यहां का AQI 394 पहुंच गया है। यह संख्या क्रिटिकल से मात्र छह प्वाइंट कम है।
इसी तरह से अलीगंज का AQI 364 तथा गोतमी नगर क्षेत्र का AQI 344 तक पहुंच गया है।
यह संख्या प्रदूषण मानकों में अत्यंत खराब श्रेणी की मानी जाती है। इसी तरह अगर शहर का AQI-375 रहा तो वहीं प्रमुख स्थानों का AQI में गोमती नगर 344 अत्यंत खराब, अलीगंज 365 अत्यंत खराब, लालबाग 394 अत्यंत खराब और तालकटोरा 394 अत्यंत खराब दर्ज किया गया।