रसोई गैस की बिक्री घटी, पेट्रोल-डीजल की बढ़ी
नई दिल्ली। भारत में वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी महीने यानी मार्च में रसोई गैस यानी एलपीजी की बिक्री घटी है। वहीं इस महीने में पेट्रोल, डीजल की मांग बढ़ी है। बताया जा रहा है कि ईंधन की मांग कृषि क्षेत्र की मजबूत मांग और परिवहन में तेजी के चलते बढ़ी है।
उद्योग के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, एलपीजी यानी रसोई गैस की बिक्री 3 फीसदी कम होने के कारण 23.7 लाख टन पर रही। रसोई गैस की बिक्री कम.होने की वजह इसके दामों की बेतरतीब बढ़ोतरी है। पेट्रोल की बिक्री मार्च में 5.1 फीसदी बढ़कर 26.5 लाख टन और डीजल की मांग 2.1 फीसदी बढ़कर 68.1 लाख टन हो गई। इस हिसाब से पेट्रोल की बिक्री मासिक आधार पर 3.4 फीसदी और डीजल की बिक्री मासिक आधार पर 4.5 फीसदी बढ़ी है। वहीं विमान ईंधन की मांग भी 25.7 फीसदी बढ़कर 6,14,000 टन पर पहुंच गई।