देश में कोरोना से 81 दिन बाद सबसे कम मौत, वीकली केस में आई 38% की कमी

नई दिल्‍ली. देश-दुनिया में अब भी कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का खतरा बरकरार है. दिनोंदिन नए वेरिएंट (Corona Variant) के साथ ही कोरोना वायरस अधिक लोगों को अपने शिकंजे में ले रहा है. लेकिन अब राहत की बात यह है कि देश में रोजाना आने वाले नए कोरोना केस (Corona Case) की संख्‍या लगातार कम हो रही है. ऐसे में इस बीच अच्‍छी खबर यह भी है कि रविवार को खत्‍म हुए हफ्ते में कोरोना से होने वाली औसत मौतों की संख्‍या में 38 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

इसके साथ ही 12 अप्रैल के बाद से अब तक रोजाना होने वाली मौतों के 7 दिन का औसत कम होकर 1000 के आंकड़े के नीचे आ गया है. आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में कोरोना संक्रमण से 689 लोगों की मौत हुई है. यह पिछले 81 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले 7 अप्रैल को कोरोना से 685 लोगों की मौत हुई थी.

Related Articles

Back to top button