प्रेमी ने प्रेमिका से कहे अपशब्द तो प्रेमिका ने उठाया कदम, हाथ की नस काट कर मंदिर में जा बैठी प्रेमिका
गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
lover said abusive words : प्यार में धोखा मिलने पर युवती ने काटी हाथ की नस. पहले दोस्ती फिर नौकरी उसके बाद शादी का झांसा। मथुरा शहर कोतवाली इलाके रंगेश्वर मंदिर उस समय हड़कंप मच गया जब भगवान के सामने बैठकर प्रेमिका ने अपने हाथ की नस काट ली ।आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा घायल अवस्था में प्रेमिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शादी ना करने पर प्रेमिका ने घटना को दिया अंजाम दरअसल राया इलाके के रहने वाले एक युवक रणवीर चौधरी ने फेसबुक के जरिए लड़की से दोस्ती शुरू की बाद में धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।
lover said abusive words:-
नौकरी और शादी का झांसा देकर युवक युवती के साथ शोषण करता रहा । लड़की ने जब युवक से शादी करने के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया । शुक्रवार कि सुबह युवती युक्ति रंगेश्वर मंदिर में बैठ गई , और भगवान के सामने अपने हाथ की नस काट ली ।स्थानीय लोगों द्वारा लड़की को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है