कर्नाटक में बाढ़ से हुआ करोड़ों का नुकसान, जानें आंकड़े
हुबली : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री गोविंद काराजोला ने मंगलवार को कहा कि राज्य को बाढ़ से अबतक 60 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
श्री काराजोला ने बताया कि कोरोना के कारण वित्तीय गतिविधियां चरमराने के कारण राज्य ज्यादा टैक्स नहीं वसूल कर सका है।
उन्होंने कहा कि इसके कारण यहां उम्मीद के अनुरुप विकास के कार्य नहीं हो पाए।
हालांकि अब वित्तीय गतिविधियां धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही हैं।
श्री काराजोला ने कहा कि गडग जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों में राज्य राजमार्ग के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इंजीनियरों की कमी के कारण परियोजना तेजी से पूरी नहीं हो पा रही हैं।
मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के नेतृत्व को लेकर चल रही अफवाहों पर श्री काराजोला ने कहा कि श्री येदुरप्पा मुख्यमंत्री के रुप में शानदार काम कर रहे हैं।
और मुख्यमंत्री बदलने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।