लोनी बुजुर्ग पिटाई कांड: नए वीडियो में पुलिस थ्योरी निकली सही

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी में बुजुर्ग तांत्रिक अब्दुल समद (Sorcerer Abdul Samad) की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में नया मोड़ आ गया है. अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस (Police) की तांत्रिक वाली थ्योरी सही साबित हो रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पिटाई से पहले की है, जिसमें आरोपी बुजुर्ग तांत्रिक से ताबीज को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. साथ ही उसके बैग में ताबीज व अन्य सामान भी नजर आ रहा है. इतना ही नहीं तांत्रिक अपनी गलती भी स्वीकार कर रहा है. बता दें इससे पहले बुजुर्ग समद ने ताबीज की बात को गलत बताते हुए कहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है.

गौरतलब है कि इस मामले में अब तक पांच लोगों को गितफ़्तार किया है.पुलिस ने प्रवेश गुज्जर, आदिल और कल्लू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अब इंतजार और सद्दाम की भी गिरफ़्तारी हुई है. इसके अलावा स्थानीय सपा नेता उम्मेद पहलवान के खिलफ भी सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद और समाज में जहर फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि उम्मेद पहलवान ने ही मारपीट का फेसबुक लाइव किया था. फिर इसे सांप्रदायिक रंग देते हुए सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

सद्दाम ने बताया पूरी घटना का सच

गिरफ्तार आरोपी सद्दाम ने बताया कि तांत्रिक समद से उसने फोन पर बात की और बेटे के खाना न खाने की बात कही इस पर तांत्रिक ने तीन अंडे, सिगरेट और अगरबत्ती लाने को कहा.  इसके बाद मैंने अंडे को  बच्चे से उतारकर कुत्ते को खिला दिया. फिर मैंने तांत्रिक से पूछा आप कब आओगे तो उन्होंने कहा कि अभी तबीयत ख़राब है, दो दिन बाद आऊंगा. 5 जून को तांत्रिक घर आया. फिर मेरे पास इन्तजार का फोन आया कि उसे लेकर परवेश के घर चला जा. मैं तांत्रिक को लेकर परवेश  गया. वहां परवेश ने आदिल को फ़ोन कर बुलाया उसके साथ तीन चार लड़के भी पहुंचे. इसके बाद परवेश ने इंतजार क फ़ोन किया और कहा कि तांत्रिक उसका नाम ले रहा कि घर वश में करने के लिए उसने ही कहा था. इसके बाद इंतजार भी वहां पहुंचा. जिसके बाद तांत्रिक पलट गया. इसके बाद तांत्रिक की पिटाई के बाद दाढ़ी काट दी गई.

Related Articles

Back to top button