श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाशों की लंबी वेटिंग
गाजियाबाद. लखनऊ (Lucknow) और वाराणसी (Varanasi) के बाद अब दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में श्मशान घाट (Crematorium) पर अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग चल रही है. नगर निगम का कहना है कि टोकन सिस्टम की वजह से लोगों को इंतजाम करना पड़ रहा है. दरअसल, गाजियाबाद में भी कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ रहे संक्रमण की वजह से लोगों की सांसें थम रही है. आलम ये है कि श्मशान घाट लाशें वेटिंग पर हैं और टोकन व्यवस्था के तहत अंतिम संस्कार किया जा रहा है. लेकिन अगर सरकारी आंकड़ों की बात करें शनिवार को जिले में एक भी मौत कोरोना की वजह से नहीं हुई. हालांकि श्मशान घाट की तस्वीर अलग ही कहानी बयां कर रही है.
गाजियाबाद के श्मशान घाट पर शनिवार को लाशें की कतारें देखने को मिली. एक तरफ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ एम्बुलेंस लंबी लाइन लगी थी. श्मशान घाट के संचालक मानते हैं कि जहां आम दिनों में 10-20 लाशें अंतिम संस्कार के लिए सुबह आती थीं, बीते दो तीन दिन से यहां 30 से 40 लाशें आ रही हैं.