महिला विरोधी बयान के लिए संसद में जमकर बेइज्जत किए गए आज़म खान!
लोकसभा में महिला स्पीकर रमा देवी के खिलाफ आज़म खान के पर्सनल कमेंट ने संसद को हिला के रख दिया है यह विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा | आज लोकसभा में बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसे बयान के लिए आज़म खान को हर हाल में मांफी मांगनी होगी | उन्होंने कहा कि ये ऐसी जगह नहीं है जहां किसी औरत की आंखों में झांका जाए’ | ईरानी के मुताबिक आज़म खान इस्तीफे का ड्राम कर रहे थे | स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ” मेरे 7 साल के संसदीय कार्यकाल में किसी पुरुष ने इस तरह की हिमाकत नहीं की, ये सदन महिला से जुड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है | महिला किसी भी पक्ष की हो इस सदन का विशेषाधिकार का है और किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है |”
सांसद रमा देवी ने आजम खान द्वारा उनके ऊपर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है | उन्होंने कहा, ”’आज़म खान ने कभी औरतों की इज्जत नहीं की | हम सभी जानते हैं कि उन्होंने जया प्रदा को लेकर क्या कहा था | इन्हें लोकसभा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है | मैं स्पीकर से आज़म खान को बर्खास्त करने का अनुरोध करूंगी | आज़म को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए |
टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने क्या कहा ?
टीएमसी की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि कल जो हुआ वह ठीक नहीं था, इसके खिलाफ हम सभी को एक साथ आना चाहिए | उन्होंने कहा कि स्पीकर हम सभी के साथ खड़े होकर फैसला करेंगे | डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि महिला सांसद का कल अपमान हुआ है और इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए | बीजेपी की अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कल की घटना से न सिर्फ सदन बल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है | आज रामपुर की जनता भी शर्म महसूस कर रही होगा कि उन्होंने कैसे सदस्य को चुन लिया है |
वेंकैया नायडू ने कहा जो हुआ वह दुखद !
राज्यसभा में सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि कल जो सदन में हुआ वह दुर्गभाग्यपूर्ण था | उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं बल्कि देश को इससे दुख पहुंचा है | उन्होंने कहा कि सदन की परंपरा का सभी को सम्मान करना चाहिए | सभापति ने कहा वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने के बाद किसी को अपनी सीट से उठने की इजाजत नहीं है |