राहुल गांधी के डंडा बयान पर लोकसभा में हंगामा, हर्षवर्धन और कांग्रेसी सांसद के बीच जमकर नोकझोंक

राहुल गाँधी द्वारा दिए गए डंडे वाले बयान पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है | आज लोकसभा में राहुल गाँधी के डंडे वाले बयान पर हंगामा इतना बढ़ गया की लोकसभा में धक्का मुक्की भी हो गई जिसके बाद स्पीकर को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी | लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने राहुल गांधी के डंडेमार बयान का जिक्र किया और उन्होंने इस बयान की आलोचना भी की | इस दौरान डॉ हर्षवर्धन को स्पीकर ओम बिड़ला ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुके नहीं | वहीँ जब लोकसभा में डॉ हर्षवर्धन बोल रहे थे तो कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर, हर्षवर्धन की सीट पर पहुंच गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई | वहीं, बीजेपी सांसद वेल में आ गए और कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर को पकड़ लिया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई | इसके बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया |

डॉ हर्षवर्धन ने लोकसभा से बाहर आकर कहा कि मुझे आश्चर्य है कि राहुल गांधी के पिता खुद देश के प्रधानमंत्री थे, तो ऐसी टिप्पणी वो कैसे कर सकते हैं, लोग पीएम को डंडों से पीटेंगे और देश से बाहर फेंक देंगे | हम सभी को इसकी निंदा करनी चाहिए |

वहीँ राहुल गाँधी ने भी सांसद मनिकम टैगोर का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने किसी पर हमला नहीं किया | वे वेल में जरूर गए | आप कैमरा देख सकते हैं | उनके ऊपर उल्टा हमला हुआ | राहुल ने केंद्रीय हर्षवर्धन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे मेरे सवाल का जवाब देने की बजाय दूसरी बात कर रहे थे |

उन्होंने कहा की स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसा मुद्दा उठाया जो मैंने कहीं बाहर कहा था, इसका प्रश्नकाल से कोई लेना देना नहीं था। वायनाड पर मेरे सवाल का जवाब हर्षवर्धन जी ने नहीं दिया। हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा, वो हमारी आवाज़ दबाने की कोशिश कर रहे हैं।

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=SHDVUQQlZW4

Related Articles

Back to top button