Lok Sabha Election: इस लोकसभा चुनाव क्षेत्र में दोबारा हो रही वोटिंग, वजह बनी EVM मशीन पढ़े पूरी खबर।
कर्नाटक के चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के हनूर में इंदिगानाथ गांव के एक मतदान केंद्र पर दोबारा मतदान किया जा रहा है।
बेंगलुरु: कर्नाटक में चामराजनगर लोकसभा क्षेत्र के इंदीगानाथा गांव में एक मतदान केंद्र पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया जा रहा है।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा. इंदीगानाथना गांव के इस मतदान केंद्र पर 26 अप्रैल को मतदान के दौरान कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के साथ तोड़फोड़ की खबरों के बाद निर्वाचन आयोग ने पुन: मतदान का आदेश दिया था।
चुनाव आयोग ने झड़प की घटना को देखते हुए क्षेत्र में दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए। जिला प्रशासन के अनुसार, गांववालों ने पहले बुनियादी ढांचों के विकास में कमी का हवाला देते हुए चुनाव का बहिष्कार करने का फैसले किया था। स्थानीय अधिकारियों के मदद के बाद यहां मतदान कराया गया था।