भारत में 31 मई तक बढ़ा लॉक डाउन, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
भारत में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने भारत सरकार के मंत्रालयों / विभागों, राज्य सरकारों और राज्य प्राधिकरणों को लॉकडाउन 31 मई 2020 तक जारी रखने का निर्देश दिया है। वहीं अब गृह मंत्रालय ने भी अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं और देश में लॉक डाउन 31 मई तक लागू कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं।
बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने #COVID19 के प्रसार को रोकने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को खोलने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिशानिर्देशों में संशोधन जारी करने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी समिति (NEC) को भी निर्देश दिया था। जिसके बाद अब गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं और अब 31 मई तक लॉग डाउन बढ़ा दिया गया है। खास बात यह है कि इस बार भी शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक सख्ती से लॉक डाउन अपनाया जाएगा। इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी गई है।