Lockdown Extended Again: हरियाणा के एनसीआर के शहरों में 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिये- क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
Lockdown Extended Again: हरियाणा के एनसीआर के शहरों में 19 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिये- क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत दर्जनभर शहरों में एक बार फिर 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। स्कूलों खोलने का एलान तो पहले ही हो चुका है इस बीच अब आइटीआइ और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने की भी अनुमति प्रदान कर दी गई है।
गुरुग्राम दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत दर्जनभर शहरों में एक बार फिर 19 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। स्कूलों खोलने का एलान तो पहले ही हो चुका है, इस बीच अब आइटीआइ और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोलने की भी अनुमति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ शादी-समारोह में बरात लाने और ले जाने की अनुमति भी मिल गई है। वहीं, शादी समारोह और अंतिम संस्कार क्रिया में अब 100 तक लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके साथ ही अब खुले में अब 100 के बजाय 200 लोग इकट्ठा हो सकेंगे।
गुरुग्राम-फरीदाबाद समेत एनसीआर के जिलों में क्या खुला
सभी स्पा सेंटर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे।सिनेमाघर में 50 फीसद दर्शकों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे।सभी आइटीआइ खुलेंगीं
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए नियम और गाइडलाइन का पालन करना होगा।सबसे सरल और सुरक्षित तरीका मास्क लगाना और शारीरिक दूरी का पालन करना है, इसे अनिवार्य रूप से अपनाएं।कोरोना की दूसरी लहर जारी है। ऐसे में लोगों को पहले से ज्यादा एहतिहात बरतने की जरूरत है।वैक्सीन लगवाने के साथ सावधानी बरतने में समझदारी है। वैक्सीन लगने से शरीर में इम्यूनिटी बढ़ती है और मरीज गंभीर स्थिति में जाने से बचता है, लेकिन मास्क फिर भी लगाएं।साबुन से बीच-बीच में हाथ धोते रहना जरूरी है।जब भी कोई व्यक्ति बात करता है, खांसता है, छींकता है, तो छोटी-छोटी बूंदे मुंह या नाक से बाहर निकलती हैं। इन बूंदों को एरोसोल कहा जाता है, जिसके साथ वायरस भी बाहर आता है। ऐसे में मास्क और शारीरिक दूरी बड़ा बचाव साबित हो सकता है।
गुरुग्राम से आई राहत की खबर
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में राहत की खबर है कि गुरुग्राम में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। कोरोना की दूसरी लहर में एक जनवरी से 11 जुलाई तक 576 मरीजों की मौत हुई और 1,23,967 लोग कोरोना संक्रमित हुए। 1,24,240 मरीज स्वस्थ हुए।रविवार को सात मरीज मिले और चार स्वस्थ हुए। गुरुग्राम में 16,86,114 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। इसमें 1,80,758 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। 1,79,749 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 919 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस समय शहर में 90 कोरोना सक्रिय मरीज हैं और इसमें 87 होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं। रविवार को स्वास्थ्य विभाग टीम ने 4016 लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए लिए हैं। सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी।