मोरक्को में कोरोना की वजह से लॉकडाउन को 2 सप्ताह और बढ़ाया गया
रबात : मोरक्को के प्रधानमंत्री साद दीन ईएल ओटमानी ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर लागू कर्प्यू की मियाद दो सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की है, जो मंगलवार की रात नौ बजे से प्रभावी हो गया है।
इससे पहले मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला देश में सामने आया है।
श्री ओटमानी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और इसके नकारात्मक परिणामों को कम करने के प्रयासों के तहत सरकार ने 13 जनवरी को लागू एहतियाती उपायों को दो सप्ताह आगे बढ़ाने का फैसला किया है, जो मंगलवार रात नौ बजे से प्रभावी होगा। ”
उन्होंने कहा कि यह फैसला इस महामारी के वैश्विक डाटा, जिसमें कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मामले भी शामिल को देखते हुए लिया गया है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी विकास के लिए स्थायी अंतर-मंत्रालयी समिति ने सरकार से कर्फ्यू का विस्तार करने की सिफारिश की थी।