गृह मंत्रालय ने 2 हफ्ते आगे बढ़ाया लॉक डाउन, अब देश में 17 मई तक रहेगा लॉक डाउन
भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ जाने की वजह से देश में 2 हफ्ते और आगे लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि 2 हफ्ते लॉक डाउन को और आगे बढ़ा दिया गया है। यानी अब देश में 17 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है। 4 मई से लेकर 17 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है।
जैसे कि आप जानते हैं कि लॉक डाउन 3 मई को खत्म होने वाला है। इससे पहले मोदी सरकार के जरिए देशव्यापी लॉक डाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा देने का फैसला कर लिया गया है। अब 4 मई से लेकर 17 मई तक यह लॉक डाउन 3 जारी रहेगा। इस दौरान जो चीजें जारी रहेंगी उसके लिए गृह मंत्रालय ने एक एडवाइजरी भी जारी की है।
बता दें कि देश में लॉक डाउन का ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ही किया गया था। दूसरा लॉक डाउन जब हुआ उस समय भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया। लेकिन इस बार गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन खत्म होने से 2 दिन पहले ही यह ऐलान किया है कि 2 हफ्ते और आगे लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया।