सोमवार से फिर खुलेगी एलएनजेपी अस्पताल की मेस, 55 लोगों का Covid-19 टेस्ट आया नेगेटिव
राजधानी दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में स्थित मैथ से जुड़े एक आहार विशेषज्ञ में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद अगले आदेश तक रसोई घर को बंद कर दिया गया था। बता दें कि इस एलएनजेपी अस्पताल में कोरोनावायरस के मरीजों का उपचार भी हो रहा है। अधिकारियों ने बताया था कि मेस से जुड़े आहार विशेषज्ञ में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मैच के अन्य कर्मचारियों की भी कोरोनावायरस जांच करवाई गई थी। अब कुल 55 लोगों की कोरोनावायरस जांच भी करवाई जा चुकी है। अच्छी बात यह है कि सभी 55 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यानी किसी में भी कोरोना वायरस नहीं है।
अब खबर है कि सोमवार से फिर एक बार एलएनजेपी अस्पताल की ये मेस दोबारा से शुरू हो जाएगी। हालांकि अस्पताल में इसके अलावा दो और कैंटीन भी हैं जहां से खाना मुहैया कराया जा रहा है। इसी के साथ भोजन के लिए एक निजी मेस भी सुविधा दे रही थी। लेकिन अब सोमवार से यह मेस शुरू हो जाएगी तो निजी मेस कि जरूरत नहीं पड़ेगी।