LJP का 20वां स्थापना दिवस आज, चिराग ने पर्सनल अटैक पॉलिटिक्स के लिए नीतीश-तेजस्वी दोनों को दोषी बताया
आज एलजेपी का 20वां स्थापना दिवस है और पार्टी कोरोना से बचाव के बीच LJP स्थापना दिवस समारोह मनाएगी. पार्टी ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि कोरोनो से बचाव के साथ देश भर के सभी ज़िले व विधानसभा स्तर पर नेता और कार्यकर्ता पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाएंगे. इस आयोजन में कोरोना से जुड़ी सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. वहीं शुक्रवार को सदन में सीएम नीतीश और तेजस्वी के बीच हुए पर्सनल अटैक पॉलिटिक्स को लेकर चिराग पासवान ने कहा के मैं कभी भी इसका पक्षधर नहीं हूं. सदन में जो भी हुआ वो सही नहीं था. आप किसी का नीतिगत विरोध करे न की पर्सनल अटैक. सदन में हुए पर्सनल अटैल पॉलिटिक्स दोनों तरफ से ही देखने को मिला. सदन में जो आक्रोश देखने को मिला वो सही नहीं था. मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि आप नीतिगत विरोध जितना करना हो करें पर पर्सनल अटैक कभी भी सही नहीं होता. इस दौरान चिराग पासवान ने किसान आंदोलन को लेकर कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इसपर बात कर इनका हल निकालेगी. लेकिन किसानों पर वाटर कैंनन का इस्तेमाल करना कहीं से सही नहीं था.