शराब उत्पादक कंपनियों ने बिहार में शराब बिक्री पर रोक की समीक्षा का अनुरोध किया
नई दिल्ली। शराब उत्पादक कंपनियों की प्रतिनिधि संस्था कनफेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज ( सीआईएबीसी – CIABC) ने बिहार सरकार को एक पत्र लिखते हुए राज्य में शराब प्रतिबंध को क्रमिक रूप से हटाने का अनुरोध किया है. सीआईएबीसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के दोनों उप मुख्यमंत्रियों सहित वरिष्ठ मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि शराबबंदी एक बेहतरीन फैसला था; लेकिन इसका एक पक्ष यह भी है कि पूर्ण शराबबंदी राज्य में प्रभावी नहीं हो पाई जिसकी वजह से एक और शराब माफिया का तंत्र विकसित हुआ वहीं दूसरी ओर, इससे राज्य को बड़े स्तर पर निवेश, नौकरी के अवसर का नुकसान हुआ है. जबकि दूसरी ओर, संगठित शराब माफिया राज्य में शराब 400% महंगी दर पर बेचकर राज्य सरकार के राजस्व को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं.
सीआईएबीसी के महानिदेशक विनोद गिरी ने इस पत्र में लिखा है कि हम राज्य सरकार के उस लक्ष्य और इरादे का सम्मान करते हैं जिसके तहत राज्य में शराबबंदी की गई थी. लेकिन हम साथ ही यह अनुरोध भी करते हैं कि राज्य में शराब बिक्री की क्रमिक वापसी की जाए. यह इस तरीके से की जाए कि शराबबंदी के सरकार के नेक इरादों पर कोई समझौता भी ना होने पाए.