प्रिंसिपल के ऑफिस से मिली शराब और आपत्तिजनक सामग्री, स्कूल में मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश –मुरैना के सेंट मैरी स्कूल में बाल संरक्षण आयोग की टीम ने निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें स्कूल परिसर में शराब की बोलते और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद बाल आयोग की सदस्य ने कलेक्टर को भी मौके पर आने के लिए सूचना दी। स्कूल परिसर में बने प्रिंसिपल के आवास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। वहीं स्कूल में क्लास रूम से अटैच कमरों से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। यह स्कूल मुरैना के ग्वालियर रोड पर 25 वर्षों से संचालित हो रहा है। अब आबकारी विभाग बड़ी मात्रा में शराब रखने को लेकर इसपर प्रकरण दर्ज कर रहा है। वहीं मुरैना कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक को स्कूल को सीज करने की निर्देश दिए हैं।