लखनऊ की हल्की बारिश ने ही खोल दी नगर निगम की पोल
राजधानी लखनऊ में आज हल्की बारिश हुई। जिसके बाद जगह जगह जल भराव की तस्वीरें सामने आने लगीं।
लखनऊ : यूपी में मानसून दस्तक देने ही वाला है इसकी शुरुवात आज से शुरू हो गई है। राजधानी लखनऊ में आज हल्की बारिश हुई। जिसके चलते नगर निगम की सारी तैयारियो की पोल भी खुल गई है।
आज की हुई हल्की बारिश से ने ही नगर निगम के उन सभी दावों की पोल खोल दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि लखनऊ नगर निगम बारिश की हर स्थिति से निपटने को तैयार है।
हलकी बूँदा बांदी ने खोली नगर निगम की पोल :-
जजेज़ कंपाउंड के सामने हलकी बारिश से उफ़ना नाला। नगर निगम ज़ोन 1 में गंदगी का साम्राज्य, बिमारी को देता न्योता। रिवर बैंक कॉलोनी में लगभग 6 महीने से गंदगी से पटा पड़ा है नाला।
Light rain opened the poll of Lucknow Municipal Corporation
बताते चलें मात्र बूँदा बांदी के चलते नगर निगम की सफाई अभियान की उड़ी धज्जियाँ । सिटी स्टेशन, मूंगफली मंडी और रिवर बैंक कॉलोनी में जगह जगह भरा हुआ है बारिश का पानी।
जहां एक तरफ नगर निगम साफ सफाई का डंका पीटता है तो वही ज़ोन 1 में लगा है गंदगी का अंबार। वहीं मूंगफली मंडी और हॉस्पिटल के सामने आदि रोड पर लगे हैँ कूड़े के ढेर ।