दिल्ली में 15 महीने बाद एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 500 से कम 

राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 39 नए मरीजों की पुष्टि हुई और एक संक्रमित की मौत हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण दर 0.10 फीसदी दर्ज की गई। इसी दौरान 76 लोग ठीक होकर घर लौट गए। दिल्ली में कोरोना एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 500 से नीचे आ गया है। इससे पहले दिल्ली में अप्रैल 2020 में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 500 के नीचे था।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,36,800 हो गई। इनमें से 14.11 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शहर में संक्रमण से 25,067 मरीजों की मौत हुई है। रविवार को दिल्ली में संक्रमण के 66 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.10 फ़ीसदी दर्ज की गई लेकिन एक भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, बुलेटिन में बताया गया कि शहर में अब 498 मरीजों का उपचार चल रहा है और इनमें से 178 घर में आईसोलेट हैं। दिल्ली में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 269 है।

दिल्ली में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर बेहद खतरनाक रही और संक्रमण से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई। इस दौरान शहर में ऑक्सीजन की कमी से भी मरीज़ों की तकलीफ़ें बढ़ गईं थीं। दिल्ली में 20 अप्रैल को संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा 28,395 नए मामले सामने आए थे। 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 फ़ीसदी रही जो कि अब तक की सबसे ज़्यादा है। वहीं तीन मई को सबसे ज़्यादा 448 लोगों की मौत हुई।

सरकारी आँकड़ों के अनुसार 1.06 करोड़ खुराक शहर में अब तक दी जा चुकी है। शहर में 29 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) से कहा कि ‘टीके की खुराक की मौजूदा आपूर्ति दर के मद्देनजर 18 साल से ज़्यादा उम्र के सभी योग्य लाभार्थियों को टीका देने में एक और साल लग जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button