बुरहानपुर मे तेदुआ पकडाया,भालू के हमले मे चरवाहा घायल
बुरहानपुर 27 लून। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर में लंबे समय से आंतक मचा रहा तेदुआ वन विभाग की पकड में गया। खकनार तहसील के ग्राम विडिया पानी के जंगल में भालू और उसके बच्चों के हमले में चरवाहा घायल हो गया है1नेपानगर में गत एक माह से आंतक मचा रहा तेदुआ रविवार सुबह पिजरे मे कैंद हो गया। बाहरी हिस्से आदर्श नगर में तेदुए की आवाजाही की सूचना पर वन विभग ने पिजरा लगा रखा था। तेदुए के कैंद मे आते उस देखने भारी भीउ जमा हुई तो पुलिस को आना पडा।तेदुए की आवाजाही के चलते नेपानगर में रात में स्थानीय नागरिकों ने बाहर निकलना बंद कर दिया था। अखबारी कागज के कारखाने नेपा मिल से लगी रेल पटश्री पर इस अकसर रात में गश्त करने वाले नेपा मिल के सुरक्षा कर्मीयों ने कई बार देखा था।उप वनमंडलाधिकरी दिनेश यादव के अनुसाय यह नर तेदुआ 2 से 3 वर्ष् का का है और खंडवा जिले के चॉदगढ से लगे नर्मदा नदी के किनारे वाले जंगल मे छेाड दिया गया है1जिले के खकनार थाना अंतर्गत चिडिया पानी के जंगल मे पशु चाराहे केशरिया 55 निवासी ग्राम चिडिया पानी पर पीछे से आकर मादा भालू और उसके 2 बच्चें ने हमला कर दिया।इस दौरान चरवाहे ने एक बच्चे पर डंउे से वार मिया तो मादा भालू दोनो बचचा केो लेकर जंगज में भाग गई। घायल चरवाहा को स्थानीय ग्रामीण उचचार के लिए बुरहानपुर लाए
बुरहानपुर मे ताप्ती नदी में डूबने से युवक की मौत
बुरहानपुर 27 जूल। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सेट्रज कोतवाली अंतर्गत राजघाट पर ताप्ती नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई है।युवक अपने परिजनों-रिशतोदार के साथ दादी के अंतिम कर्म के कार्यक्रम के लिए नदी पर गया था। उसकी दादी की 10 दिन पूर्व मौत हुई थी1 मुंडन के बाद वह नदी किनारे घाट पर बनी सीढीयो पर बैठकर स्नान कर रहा था।इस दौरान अचानक फिसलकर वह गहरे पानी मे चला गया और डूब गया। लगातार बारिश से जलस्तर बढा होने से नदी का बहाव काफी तेज है।मृतक रत्नेश पाटील 17 उाकवाडी का है1
बुरहानपुर मे उतावली नदी मे डूबने से युवक की मौत
बुरहानपुर 27 जून।मध्यप्रदेश् के बुरहानपुर जिले के निबोंला थाना अंतर्गत ग्राम रईपुरा के पास भैरव मंदिर के समीप उतावली नदी मे डूबने से युवक की मौत हो गई1मृतक अपने मित्रों के साथ नदी पर नहाने गया था1इस दौरान गहरे पानी मे चले जाने से शेख नदीम 17 निवासी पगति नगर की मौत हो गई1े