रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर गोंडा में लेखपाल निलंबित
गोंडा , उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अहियाचेत गांव में तैनात एक लेखपाल को रिश्वत लेते वायरल हुये वीडियो को संज्ञान मे लेकर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिये हैं ।
अधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के अहियाचेत गांव मे तैनात लेखपाल आज्ञाराम यादव का पंचायत मतदाता सूची में नाम घटाने व बढ़ाने के लिये रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ।
ये भी पढ़े –मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोगो को दी बधाई
वायरल वीडियो को संज्ञान मे लेकर जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिये है। इसके पूर्व भी रिश्वत के वायरल वीडियो और दायित्वों के निर्वहन मे लापरवाह मिले दो लेखपाल निलंबित किये जा चुके हैं ।