सोना-चांदी छोड़कर चोरों ने नींबू पर हाथ किया साफ, चुराए 60 किलो नीबू
चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है, इलाके में चर्चा का विषय बना
शाहजहांपुर में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां चोरों ने तेजी से महंगे हो रहे नींबू पर ही हाथ साफ कर दिया। इतना ही नहीं चोरों ने प्याज और लहसुन भी चोरी कर लिए। इन दिनों निंबू का दाम आसमान छु रहा है। फिलहाल सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है जो इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
चोरों ने उसके गोदाम पर बोला धावा
घटना थाना तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी की है यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है। जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेंचते हैं। व्यापारी का कहना है कि देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली। खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 280 तक पहुंच गई है। जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है। चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया। चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही है। सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है। फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इलाके में खास तौर पर नींबू की हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है।