जानें कैसे SSB और मानव सेवा संस्थान की बेहतरीन पहल ने एक बच्चे की तस्करी को किया नाकाम
एसएसबी (SSB) एव मानव सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से मानव तस्करी के खिलाफ चलाया भारत नेपाल सीमा पर अभियान।
अभियान के दौरान एक नाबालिक बच्चे को मानव तस्कर के चंगुल से बचाया।
बच्चे को नौकरी का झांसा देकर गुजरात ले जाने के फिराक में था तस्कर।
एसएसबी 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा एव मानव सेवा संस्थान के कर्मियों ने बच्चे की तस्करी होने से बचाया।
बच्चे एव तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसबी ने नेपाल पुलिस को सौंपा।
भारत नेपाल सीमा के ककरहवा बॉर्डर का मामला।