जानें वेटलॉस करने के 5 साइंटिफिक तरीके, जल्‍द से जल्‍द घटेगा वजन

वजन को नियंत्रित करना (Reducing Weight) बहुत जरूरी है. यदि वजन को कम ना किया जाए तो हो सकता है कि आप जल्‍द ही डायबिटीज, हार्ट डिजीज, किडनी आदि बीमारियों के शिकार हो जाए. ऐसे में बढ चुके वजन को कम करने के लिए यह बहुत जरूरी है कि इसे हेल्‍दी तरीके (Healthy Way) से किया जाए.विशेषज्ञों का कहना है कि अगर वजन को हेल्‍दी तरीके से मैनेज नही किया जाए तो यह कई बीमारियों का कारण बन सकती है. हम अपने लाइफ स्‍टाइल और खान पान में बदलाव लाकर वजन को कम कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि हम वजन को साइंटिफिक तरीके से कैसे कम कर सकते हैं.

1.नाश्ते में लें हाई प्रोटीन

2.फाइबर इंटेक बढाएं

खाने में अधिक से अधिक फाइबर रिच फूड का सेवन करें. जैसे दाल, बीन्स, हरी सब्जियां आदि. इनमें प्रोटीन और फाइबर अधिक होते हैं और कैलोरी इंटेक कम होती है  जिससे भूख कम लगती है. जिस वजह से हम ओवर इटिंग नहीं करते और वजन कम होने लगता है.

3.भरपूर लें नींद

अगर आप रात की नींद कम ले रहे हैं तो हो सकता है कि आपके भूख की सबसे बड़ी वजह ये ही हो. दरअसल जब आप कम सोते हैं तो भूख कम करने वाला हार्मोन लेप्टिन का उत्‍पादन घट जाता है और भूख बढ़ने वाला हार्मोन यानी घ्रेलिन बढन लगते हैं. एक शोध के मुताबिक अगर कोई इंसान केवल एक हफ्ते तक 5 घंटे की ही नींद ले तो उसका वजन एक किलो तक बढ़ सकता है.

4.आराम से खाएं

दरअसल जब हम खाना खाते हैं तो इसे पचाने वाले हार्मोन घ्रेलिन और भूख को नियंत्रित करने वाले हार्मोन के सिग्नल को दिमाग तक पहुंचने में करीब 20 मिनट का समय लगता है. ऐसे में अगर आप तेजी से खाते हैं तो  दिमाग तक सिग्नल पहुंचने से पहले ही आप काफी कैलोरी इंटेक कर लेते हैं.

5.मीठी चीजों से रहें दूर

अगर आप रोजाना सोडा, कोला, फ्रूट पंच, एनर्जी ड्रिंक जैसी मीठे ड्रिंक को सेवन करते हैं या मिठाई ज्‍यादा खाते हैं तो इससे शरीर में कैलोरी इंटेक बहुत ही अधिक हो जाता है जिसे बर्न करना आसान नहीं होता.

Related Articles

Back to top button