Budget 2021: जानें इस साल के नए बजट की 10 नई बड़ी बातें

  • Updated less than 1 minute

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। लोकसभा (Lok Sabha) में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज मोदी सरकार 2.0 का दूसरा पूर्ण बजट 2021-22 (Union Budget 2021) पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने देश के किसानों, 75 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। इसी तरह निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया। इसी तरह बजट में मोदी सरकार ने देश के लोगों को कई तरह की सौगात दी है। आईए जानते हैं मोदी सरकार के बजट के 10 बड़े ऐलान, जिन्हें आपके लिए जानना जरूरी है…

  • आज निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है। इस योजना पर 6 वर्षों में करीब 64,180 करोड़ खर्च होगा।
  • वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि पुरानी कारों को स्क्रैप किया जाएगा। इससे प्रदूषण कंट्रोल होगा। तेल आयात बिल भी घटेगा। ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाए जाएंगे। निजी गाड़ी 20 साल बाद इन सेंटर ले जाने होंगे।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में पश्चिम बंगाल समेत कई चुनावी राज्यों को बड़ा तोहफा दिया है। तमिलनाडु में नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट (1.03 लाख करोड़), इसी में इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। केरल में 1100 किलोमीटर लंबी नेशनल हाईवे बनाए जाएंगे। इस पर 65 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुंबई- कन्याकुमारी इकॉनोमिक कॉरोडिर का ऐलान। पश्चिम बंगाल में भी कोलकाता- सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान। वित्त मंत्री ने असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया।
  • बीमा कानून 1938 में संशोलन किया गया है। FDI को 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी मंजूर किया गया है। हालांकि इसके बोर्ड में मेंबर भारतीय होंगे।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि 2021-22 में राजकोषीय घाटा जीडीपी का 6.8 फीसदी होने का अनुमान है। 2025-26 तक राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.5 फीसदी लाने का लक्ष्य है।
  • इस बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने 15,000 से अधिक स्कूलों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत गुणात्मक रूप से मजबूत बनाने की घोषणा की। उच्च शिक्षा के लिए 100 नए सैनिक स्कूल बनाए जाएंगे और अन्य ‘छत्र’ संरचनाएं बनाई जाएंगी। इसके साथ ही लेह में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। वहीं आदिवासी इलाके में 750 एकलव्य स्कूल खोले जाएंगे। वहीं अनुसूचित जाति के 4 करोड़ विद्यार्थियों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया। वित्त मंत्री ने कहा कि जल्द ही हायर एजुकेशन कमीशन का गठन किया जाएगा।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2030 से नई रेल योजना शुरू करने का ऐलान किया है। इसके लिए रेलवे को कुल 1.10 लाख करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। वहीं मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस होगा। इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी।
  • डिजि​टल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ये पैसे एक स्कीम पर खर्च किए जाएंगे जिसमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय इंसेंटिव दिया जाएगा।
  • कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपए होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो और फंड दिया जाएगा। वहीं हेल्थ सेक्टर के बजट में काफी इजाफा किया गया है। हेल्थ बजट में 2 लाख 32 हजार करोड़ रुपए होगा।
  • वित्त मंत्री ने 75 साल और इससे ऊपर के पेंशनधारियों को इनकम टैक्स फाइल करने से छूट दी है। इस दौरान सीतारमण ने कहा, ‘आजादी के 75वें साल में हमें कुछ छूट देनी चाहिए जो 75 साल या इससे बड़े हैं। इन्हें इनकम टैक्स फाइल करने से छूट देने का प्रस्ताव करती हूं।’
  • इस बजट में मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। वित्त मंत्री ने ऐलान करते हुए 2.5 फीसदी तक बढ़ाया गया है। जिसके बाद मोबाइल और चार्जर के महंगे होने की उम्मीद है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी महंगे हो जाएंगे। हालांकि, कॉपर और स्टील में ड्यूटी को घटाया गया है। इसके अलावा सोना-चांदी से भी 12 फीसदी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है। बता दें कि एक अक्टूबर से देश में नई कस्टम नीति लागू हो रही है।

Related Articles

Back to top button