नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश पर बोला जोरदार हमला
पटना बीजेपी कार्यालय में जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा आज बिहार विधान परिषद में नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण में फिर से एक बार सरकार एवं परिषद प्रशासन का प्रोटोकॉल और संविधान विरोधी रवैया दिखाई पड़ा, नेता सदन और नेता प्रतिपक्ष गाड़ी के दो पहिए होते हैं जिस पर लोकतंत्र की गाड़ी चलती है , हमने हमेशा नेता प्रतिपक्ष को सम्मान दिया चाहे राष्ट्रपति महोदय आए या लोकसभा अध्यक्ष आए प्रधानमंत्री आए या किसी भी तरह के कार्यक्रम विधानसभा के अंदर हुआ हमने उनको मंच पर ससम्मान जगह दिया लेकिन आज शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री,सभापति, उपसभापति और उपाध्यक्ष बैठे हैं दो चेयर खाली है लेकिन विधानमंडल नेता प्रतिपक्ष को नहीं जगह दिया गया नीचे हम बैठे रहे.
इससे हमें कोई अंतर नहीं पड़ता है हम अपेक्षा भी उन लोगों से नहीं रखते हैं. खुद जो सम्मान दूसरे को देता है वह सम्मान प्राप्त करता है, विजय सिन्हा ने कहा हमारे आवास पर पुलिस के अंगरक्षक रहते थे लेकिन उसको भी वापस ले लेना, एक 7 साल की पुरानी जर्जर गाड़ी दिया गया वह भी रास्ते में खराब हो जाता है. विजय सिन्हा ने कहा जो अपना राज्य नहीं संभाल सका वो आज जनता के पैसो पर घूम रहे है. वही द केरल स्टोरी को लेकर कहा सच को दिखाना और सच को कहना बगावत है तो हर बिहारी बगावत करें, केरल के अंदर हमारी बहनों को जिस तरह से धर्म परिवर्तन करके खेला गया कश्मीर के अंदर, आज क्या चाहते हैं यह लोग जो तुष्टिकरण की राजनीति मे वोट के लिए अपनी बेटी की भी रक्षा करने से भाग रहे हैं . विजय सिन्हा ने कहा भारतीय जनता पार्टी विधानमंडल दल के नेता के नाते हम सभी लोग फिल्म को देखने जाएंगे, हिम्मत है तो रोक ले. विजय सिन्हा ने कहा आप केरल कहां जा रहे हैं गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में क्या हुआ , एक बच्ची के साथ 6 महीने से गलत कर रहा था और धर्म परिवर्तन के लिए विवश कर रहा था , कई ऐसे मामले तो बिहार के अंदर आए हैं, बिहार के सच को उजागर करने वाले को इनाम देंगे हम.