राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की दो एवं भाजपा की एक सीट पर बढ़त
जयपुर राजस्थान में तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा एवं चुरु जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर अपनी बढ़त बना रखी है जबकि मुख्य विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजसमंद विधानसभा सीट पर आगे हैं।
मतगणना भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार डा रतन लाल जाट से काफी आगे निकल चुकी है और उनसे 38 हजार से अधिक मतों से आगे चल रही है। श्रीमती त्रिवेदी को मतगणना में अब तक 72 हजार से अधिक एवं श्री जाट को 34 हजार से अधिक मत मिले हैं। चुरु जिले के सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार मतगणना के 20वें राउंड में 23 हजार से अधिक मतों से आगे हो गये है। कुमार मतगणना के पहले राउंड से ही बढ़त बनाये हुए हैं।
राजसमंद में मतगणना के 24वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार तनसुख बोहरा से 5122 मतों से आगे चल रही हैं। दीप्ति माहेश्वरी को 73 हजार से अधिक एवं श्री बोहरा को 68 से अधिक मत मिले हैं।