डोमिनिका कोर्ट में वकील का दावा- मेहुल चोकसी को किया गया टॉर्चर
नई दिल्ली. डोमिनिका में गिरफ्तार हुए भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने बचने के लिए कानून का सहारा लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चोकसी की लीगल टीम ने डोमिनिका में हैबियस कॉर्पस पिटीशन दाखिल की है. इसके तहत गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पहले जज या अदालत के सामने पेश करना होता है. चोकसी के वकील ने यातना दिए जाने के आरोप लगाए हैं.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, चोकसी की लीगल टीम ने डोमिनिका में अदालत का रुख किया है. इस बात की पुष्टि चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने इंडिया टुडे से बातचीत में की है. याचिका में हीरा कारोबारी के वकील ने आरोप लगाए हैं कि उनके शरीर पर ‘यातना के निशान’ थे. साथ ही यह भी कहा गया है कि चोकसी को एंटीगा और बारबुडा से उनकी इच्छा के खिलाफ ‘जबरदस्ती उठाया’ गया है.