बदरीनाथ हाईवे के देररात खुलने के आसार
जोशीमठ। गुलाबकोटी में शनिवार रात से बाधित बदरीनाथ हाईवे रविवार शाम तक नहीं खुल सका। पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है। इस बीच कुछ छोटे वाहनों को पुलिस ने आर-पार कराया है। अन्य वाहनों को दोनों ओर कतारें लगी हैं। मौके पर मौजूद जोशीमठ थाना के उप निरीक्षक सुमित बंदोली के अनुसार पहाड़ी से लगातार पत्थरों के गिरने से काम में बाधा आ रही है। देररात्रि तक मार्ग के खुलने की उम्मीद है।
उधर बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा में आई तेजी के साथ मार्ग अवरुद्ध होने का सिलसिला भी शुरू हो गया। तोता घाटी में मार्ग बंद होने के कारण तीर्थयात्री वाया टिहरी का चक्कर लगा के आ रहे थे । मगर बीती रात से बदरीनाथ हाईवे भी गुलाबकोटी मे चट्टान टूटने के कारण बंद हो गया। इस चट्टान की कटिंग का कार्य वर्षों से जारी है।
स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने फंसे यात्रियों को विद्युत निर्माण मे लगी कंपनी के एक अन्य मार्ग से भेजने का प्रयास किया। 20 से 25 छोटे वाहनों को उस मार्ग से छोड़ा भी गया, लेकिन उस मार्ग की हालत भी ठीक न होने से वहां से वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ गई।