इंडो नेपाल बार्डर पर भारी मात्रा में चाइनीज विस्फोटक पदार्थ एवं क्लोजअप टूथपेस्ट हुआ बरामद
- बरामद माल की कीमत लगभग 23 लाख से ज्यादा,
- पुलिस और ssb की संयुक्त टीम की गश्त के दौरान मिला समान,
- नेपाल से भारत लाया जा रहा था बिस्फोट समान,
- भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 33 और 34 पर हुआ माल बरामद,
- अज्ञात के खिलाफ थाना हाजरा में मुकदमा दर्ज।
पीलीभीत के हजारा थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर के कंबोज नगर एस एस बी केम्प के पास पिलर संख्या 33,34 के बीच बड़ी मात्रा में चाइनीस विस्फोटक पदार्थ एवं क्लोजआप एस एस बी व पुलिस के संयुक्त गस्त के दौरान बरामद किया है। जो तस्करों के द्वारा नेपाल से भारत लाया जा रहा था। एसएसबी व पुलिस 26 जनवरी को लेकर लगातार बार्डर पर गस्त कर रही है। एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त गश्त के दौरान गन्ने व झाड़ियों के पास लावारिस दो ट्राले बरामद किए हैं। जिसमें चाइनीस विस्फोटक पदार्थ एवं क्लोज अप टूथपेस्ट बरामद हुआ। जिसकी इंटरनेशल मार्केट में कीमत लगभग 23 लाख 29 हजार रुपए के करीब है। एस एस बी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
इस दौरान ASP रोहित मिश्रा ने बताया की इंडो नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस और ssb की सयुंक्त टीम अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग करती रहती है। आज भी ssb और पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच कुछ आतिशबाजी और टूथपेस्ट बरामद हुआ है। इसमे थाना हाजरा में एफआईआर दर्ज की गई है।