फिर मुश्किल में घिरे लालू! अब बिहार में CBI के स्पेशल जज करेंगे ‘चारा घोटाला’ केस की सुनवाई
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav फिर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं क्योंकि उनके लिए एक बुरी खबर है. दरअसल बिहार में दर्ज चारा घोटाला (Fodder Scam) के आधा दर्जन मामलों की सुनवाई सीबीआइ के स्पेशल जज (CBI Special Judge) बिहार में करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल जज की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ अब इन मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी. जाहिर है इससे लालू यादव की परेशानियां बढ़ सकतीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के तहत सिविल कोर्ट पटना (Patna Civil Court) में लंबित चारा घोटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए पटना के अपर जिला जज व सीबीआइ के विशेष जज राजेश कुमार को अधिकृत कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के हवाले से हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार CBI कोर्ट के जज राजेश कुमार केवल चारा घोटाले से जुड़े मामलों की सुनवाई करेंगे. उनके कोर्ट में पेंडिंग अन्य मामले किसी और कोर्ट में स्थानांतरित कर दिए जाएंगे. बता दें कि झारखंड के डोरांडा कोषागार के चारा घोटाला के मामले में भी अब रांची की सीबीआइ कोर्ट में बहस शुरू हो चुकी है. झारखंड में चारा घोटाला के अभी तक के सभी मामलों में सीबीआइ कोर्ट ने लालू को सजा दी है. ऐसे में अगर उनको फिर किसी नए मामले में सजा हो जाती है तो उनका जेल जाना तय माना जा रहा है.