“लालू ने पहले अपनी बेटी की किडनी ली और फिर टिकट दिया” – सम्राट चौधरी का बयान, देखिए वीडियो
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लालू यादव टिकट बेचने के माहिर खिलाड़ी है। उन्होंने तो अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा। पहले किडनी लिया और फिर लोकसभा का टिकट दिया।
आप भी सुनिए सम्राट चौधरी का बयान
लालू जी टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं l टिकट बेचने के मामले में उन्होंने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा l पहले उससे किडनी लिया फिर उसको टिकट दिया l#LaluYadav #Bihar #LokSabhaElection2024 #RJD #TejashwiYadav pic.twitter.com/31B84t5mDE
— Samrat Choudhary (Modi Ka Parivar) (@samrat4bjp) March 22, 2024
आरजेडी का जवाब
सम्राट चौधरी की इस तीखी बयानबाजी पर आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि सम्राट चौधरी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी देकर जीवनदान दिया है। खुद सम्राट चौधरी लालू की पाठशाला में पढ़कर बड़े हुए है और लालू ने ही उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है। वह जो भी बोल रहे हैं, उन्हें खुद नहीं पता कि वह क्या बोल रहे हैं।
खबरों के अनुसार लालू यादव अपनी दो बेटियों मीसा भारती को पाटलिपुत्र और रोहिणी आचार्य को सारण से लोकसभा टिकट देने का फैसला किया है। इसी वजह से सम्राट चौधरी की तरफ से इस तरह की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।