Bihar : लालू परिवार ने छठ की लोगों को शुभकामनाएं दी, कहा- कोरोना काल में सावधानी से करें पूजा
छठ पूजा को लेकर लालू परिवार ने पूरे राज्य में लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही अपील की है कि कोरोना काल में हो रहे छठ पूजा में घाटों पर सावधानी बरतने की अपील की है। लालू परिवार में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, महागठबंधन नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एवं विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने लोक आस्था के चार दिवसीय महान त्योहार छठ की बधाई एवं शुभकामनाएं राज्य के लोगों को दी है। इस महान त्योहार को कोरोना के प्रकोप को धयान में रख कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मिल जुल कर मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह पर्व कठिन अनुष्ठानों एवं अनुशाशन का है।
छठ व्रतियों को पूरी आस्था एवं पवित्रता के साथ छठ पर्व के अनुष्ठानों को करने मे लोग सहयोग करें। उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि भगवान भास्कर की कृपा हम सब पर बनी रहे।देश, दुनियां में अमन, शांति और समृद्धि बनी रहे। छठव्रतियों की कामनाएं पूरी हो। महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव ने छठ व्रतियों से अनुरोध किया है कि जब वे घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लए जाएं तो पूरी तरह से सावधानी बरतें।