राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे ललन सिंह, राजद-जदयू आमने-सामने
पटना. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of JDU) का पदभार संभालने के बाद सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Rajeev Ranjan Singh alias Lalan Singh) पहली बार बिहार दौरे पर आज पटना पहुंच रहे हैं. अपने नेता के स्वागत के लिए जदयू के कार्यकर्ताओं ने भव्य तैयारी कर रखी है. राजधानी पटना एक ओर जहां बैनर और पोस्टरों से पटा शहर के रूप में नजर आ रहा है, वहीं जदयू कार्यालय (JDU Office) में भी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. अपने नेता के स्वागत के लिए विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता भी पटना पहुंचे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बादव वे करीब 2ः20 बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेगे. वहां से निकलकर शेखपुरा मोड़ भाया बेली रोड, इनकम टैक्स गोलम्बर होते हुए वीरचन्द पटेल पथ स्थित जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय जाएंगे. इसके बाद वहीं पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
बता दें कि बीते 31 जुलाई को दिल्ली में जेडीयू ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सांसद ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था. अब राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के बाद वह पहली बार पटना आ रहे हैं. ऐसे में उनके स्वागत के लिए पार्टी की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है. हालांकि स्वागत की भव्य तैयारियों पर विपक्ष हमलावर है.
वहीं, जदयू के सूत्र बताते हैं कि ललन सिंह के भव्य स्वागत के पीछे जदयू की बड़ी रणनीति है. दरअसल जदयू विरोधी दल को यह अहसास दिलाना चाहता है कि जेडीयू आक्रामक हो गई है. ऐसा इसलिए भी है कि ललन सिंह ने बिहार की कुछ राजनीतिक पार्टियों को जो झटका दिया है. कहा तो यह भी जा रहा है कि बहुत जल्द ललन सिंह की अगुवाई में विरोधी दल के कुछ बड़े चेहरे जेडीयू में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि, इस मामले में जेडीयू के प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद वह पहली बार पटना आ रहे हैं. ऐसे में कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्साह है. वो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान समारोह का आयोजन कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं तो जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह होना स्वाभाविक है. इस मामले पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए.