लाल डायरी ने बढ़ाई गहलोत की मुश्किलें, अब कैसे बचेंगे गहलोत ?
सोमवार को राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के कारण विधानसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। भाजपा विधायकों ने भी इस दौरान जमकर हंगामा किया। वास्तव में, यह सब एक लाल डायरी की वजह से हुआ, जिसे गुढ़ा भाषण देने वाला सीपी जोशी की कुर्सी पर पहुंचा। गुढ़ा ने कहा कि इस लाल डायरी को लेकर वे जल्द ही एक बड़ा खुलासा करेंगे।
भाजपा विधायकों के सहयोग से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने सोमवार को शून्यकाल के दौरान राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। विधानसभा में अपनी ही कांग्रेस सरकार को घेरने के बाद गुढ़ा को शुक्रवार को राज्य मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया। भाजपा ने सरकार को लाल किताब से घेर लिया है।
BJP विधायकों ने ‘लाल डायरी’ के मुद्दे पर भी हंगामा किया और सदन में पहुंचे। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्पीकर ने स्थगित कर दी। सुबह सदन शुरू होने से पहले गुढ़ा ने मीडिया को बताया कि वह विधानसभा में ‘लाल डायरी’ का ‘खुलासा’ करेंगे। डायरी में कुछ ‘रहस्य’ थे, उन्होंने कहा।
श्री राजेंद्र गुढ़ा निरंतर साहस के साथ सत्य को मीडिया के माध्यम से रखने का काम कर रहे थे और जब उन्होंने विधानसभा के पटल पर ये विषय रखा कि अशोक गहलोत सरकार से महिलाओं की सुरक्षा नहीं हो पाई है, तो उन्हें मंत्री पद से निकाल दिया गया।
– श्री @gssjodhpur https://t.co/FSwqMOqos0
— BJP LIVE (@BJPLive) July 24, 2023