सरकारी विभाग में लाखों की चोरी

वैसे तो पुलिस सक्रियता का लाख दावा करती है । उसके मुताबिक पुलिस दिन-रात चोर उचक्के और अराजक तत्वों से निपट रही है । लेकिन पुलिस के इस दावे और विशेष रूप से रात्रि गश्त की पोल उस समय खुली जब आज सुबह लोगों ने सदर गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका कस्बे में ही जिले के अति संवेदनशील कार्यालय विकास भवन, फायर ब्रिगेड सर्विस एवं वन विभाग कार्यालय से चंद कदमों पर स्थित मॉडल प्राथमिक विद्यालय तथा नंद घर में ताला टूटा देखा। स्थानीय लोगों ने प्राथमिक विद्यालय तथा नंद घर के कर्मचारियों को तत्काल सूचित किया। जहां पर माडल प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने मौके पर पहुंच कर देखा तो उनके स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था और स्टोर रूम से लगभग ढाई से 3 क्विंटल रसद सामग्री सहित बच्चों के भोजन करने वाला स्टील प्लेट, बाल्टी, मग, इत्यादि गायब था । इसी के साथ बगल में स्थित नंद घर में लगी एलईडी टीवी, इनवर्टर, बैट्री, सोलर पैनल, इत्यादि सामान चोर ले उड़े थे । इस प्रकार चोरों द्वारा दोनों विभागों से लगभग ढाई लाख रुपए सरकारी सामान की चोरी की गई है। दोनों कर्मचारियों ने डायल 112 को फोन पर चोरी की घटना को सूचित किया मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने निरीक्षण कर कर्मचारियों को कोतवाली गौरीगंज पहुंचकर तहरीर देने के लिए कहा।

 

Related Articles

Back to top button