गढ्ढा मुक्त होने के लाख दावे फेल…

प्रदेश सरकार भले ही सड़को को गढ्ढा मुक्त होने के लाख दावे करे, लेकिन सुल्तानपुर में हकीकत कोसों दूर है। हाल ये है कि सड़कों पर चलना दूभर है। ऐसे में बारिश होते ही सड़को पर जलभराव होने ग्रामीण गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसी से नाराज एसएफआई के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर धान रोपाई की साथ ही साथ केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजों की।

वीओ-ये नजारा है सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का। इस इलाके में बगिया चौराहे से विरसिंहपुर मार्ग खस्ताहाल है। हाल ये है कि यहां सड़क और गड्ढों का कुछ पता ही नही चलता। इलाके के रहने वालों ने आलाधिकारियों के साथ साथ स्थानीय विधायक और सांसद मेनका गांधी से गोहार लगाई फिर भी मार्ग की हालत दयनीय है। इसी से नाराज स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानि एसएफआई के छात्रों ने आज यहां प्रदर्शन किया। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई कर अपना आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के दावे यहां पूरी तरह फेल हैं। लोगों का चलना दूभर है आये दिन लोग यहां गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बावजूद इसके इस मार्ग को आज तक दुरुस्त नही करवाया गया।

Related Articles

Back to top button