लखीमपुर खीरी मे रैप के बाद पेड़ से लटकती मिली दो बहनों की लाश, अखिलेश यादव समेत इन बड़े नेताओ ने उठाई आवाज
यूपी के लखीमपुर में दो बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली. दोनों सगी बहने हैं. मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है. ये मामला निघासन कोतवाली का है.
यूपी के लखीमपुर में दो बहनों की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली. दोनों सगी बहने हैं. मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है. ये मामला निघासन कोतवाली का है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा आईजी लखनऊ रेंज लक्ष्मी सिंह को मौके पर भेज दिया गया है. दोनों लड़कियों का पोस्टमॉर्टम डॉक्टर के पैनल से कराया जाएगा. परिवारवालों की तरफ से जो तहरीर मिलेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अगर इस मामले में हत्या की बात सामने आती है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
विपक्ष ने साधा निशाना
इस घटना पर विपक्ष ने यूपी सरकार को निशाने पर लिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा, “निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया. लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है.
निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में 2 दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसके बाद पुलिस पर पिता का ये आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया।
लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या ‘हाथरस की बेटी’ हत्याकांड की जघन्य पुनरावृत्ति है। pic.twitter.com/gFmea4bAUc
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2022
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है. परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था. रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती.आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?”
लखीमपुर (उप्र) में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि उन लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था।
रोज अखबारों व टीवी में झूठे विज्ञापन देने से कानून व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती।आखिर उप्र में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध क्यों बढ़ते जा रहे हैं? pic.twitter.com/A1K3xvfeUI
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 14, 2022