लखीमपुर घटना पर CM योगी ने लिया संज्ञान, मौके पर भेजी आला अधिकारियों की टीम

नेशनल डेस्कः लखीमपुर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दुःख प्रकट किया है एवं कहा कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार इस घटना के कारणों के तह में जाेगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करेगी।

मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति,  कार्मिक एवं कृषि, ए.डी.जी. कानून व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ तथा आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं तथा स्थिति को नियंत्रण को रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं।

घटना में लिप्ट जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी। क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के बेहकावे में न आएं, मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इंतजार करें। 

बता दें कृषि कानूनों और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी की टिप्पणी का विरोध कर रहे किसानों और मंत्री के बेटे के बीच रविवार को हिंसक टकराव हो गया। तिकुनियां कस्बे में हुए बवाल के दौरान मंत्री के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे की दो गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। मंत्री के बेटे ने खेतों में भागकर जान बचाई, लेकिन इस दौरान हुई पिटाई से चालक की मौत हो गई। वहीं अब तक इस पूरी घटना में आठ लोगों की मौत हुई है। 
 

 

Related Articles

Back to top button