ये रहा सबूत:लखीमपुर में किसानों को थार जीप से कुचलने के बाद भाग रहे शख्स को लोग गृह राज्य मंत्री का बेटा बता रहे,
लखीमपुर हिंसा से जुड़ा एक बड़ा सबूत सामने आया है। इसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे नजर आ रहे हैं। दरअसल, काले झंडे दिखा रहे किसानों को कुचलने के बाद थार जीप के कुचलने का एक वीडियो सामने आया था। अब उसी कड़ी में एक दूसरा वीडियो आया है। यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स उतरकर भाग रहा है। जिसे यूजर गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष ‘मोनू’ बता रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि भास्कर नहीं करता है।
लाल घेर में भाग रहे शख्स की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
अजय मिश्र ने किए थे ये दावे-
हिंसा वाले दिन मंत्री अजय मिश्र ने दावा किया था कि उनका बेटा वहां नहीं था। घर पर दंगल का आयोजन कर रहा था। वे खुद डिप्टी CM केशव मौर्य को रिसीव करने जा रहे थे। यदि कोई साबित कर दे तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।आशीष की गाड़ी से तीन किसानों की कुचलकर मौत हुई थी। इसके बाद आंदोलित किसानों ने आशीष की जीप को आग के हवाले कर दिया था, जबकि ड्राइवर और तीन भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
केंद्रीय मंत्री के बेटे समेत 14 के खिलाफ हत्या का केस दर्ज
केंद्रीय मंत्री के बेटे समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 लोगों पर हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है। यह केस बहराइच के नानपारा के रहने वाले जगजीत सिंह की शिकायत पर तिकुनिया थाने में दर्ज हुआ है।
दूसरी तरफ मंत्री अजय मिश्र के ड्राइवर की शिकायत पर तिकुनिया थाने में ही अज्ञात किसानों पर हत्या, जानलेवा हमला और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सरकार ने मृतकों के परिवार को 45 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं सभी मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। साथ ही घटना की न्यायिक जांच और 8 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का वादा भी किया गया है।