आधुनिक उपकरणों से लेस, इस अकादमी का पहला चरण अप्रेल 2021 से होगा शुरू

फिल्में हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा रहीं हैं, कभी हमे हँसा के कभी हमे जागरूक करके, फिल्मों ने हमेशा हमें मनोरंजन प्रदान किया। युवा वर्ग में फिल्मों का अलग ही चाव है। ऐसे बहुत युवा हैं जो की फिम जगत में अपना नाम कामना चाहते हैं परन्तु कभी सही साधन न होने के आभाव में या कभी और कारणों से कोशिश नहीं कर पाते हैं। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का उत्तर प्रदेश से दूर होना भी एक बहुत कारण है जो की कला प्रेमियों और कला क्षेत्र के बीच खाई का काम करता है।

इसी खाई को पाटने का बीड़ा अब हिंदी फिल्म जगत से जुडी सुप्रसिद्ध कला निर्देशक बोइशाली सिन्हा और प्रोड्यूसर वासू शर्मा ने उठाया है। ग़ज़िआबाद स्तिथ मार्डन इंस्टिट्यूट प्रांगण में हाल ही मे बोइशाली सिन्हा ने अपनी एक्टिंग और फिम्ल अकादमी की नींवबीएस एकेडमी ऑफ एक्टिंग एंड फिल्म मेकिंग के नाम से रखी है। इस अकादमी के ज़रिए कला क्षेत्र में रूचि रखने वाले युवाओं को फिल्म मेकिंग और एक्टिंग ट्रेनिंग दी जाएगी। आधुनिक उपकरणों से लेस, इस अकादमी का पहला चरण अप्रेल 2021 से शुरू होगा। दिल्ली मेरठ रोड पर स्थित्त ये इंस्टिट्यूट ऐसा पहली अकादमी है जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश और आस पास के युवाओं को कला क्षेत्र से जुडी बारीकियों की ट्रेनिंग प्रदान करेगा।

खुद बोइशाली सिन्हा के आलावा कला क्षेत्र से जुडी नमी हस्तियां छात्रों को कला जगत में प्रवेश करने के लिए तैयार करेंगे। बीएस एकेडमी ऑफ एक्टिंग एंड फिल्म मेकिंग के अंतर्गत युवाओं का प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए एक संवाद कार्यकर्म का आयोजन भी किया गया । इस कार्यकर्म में कला क्षेत्र के दिग्गज नासिर अब्दुल्लाह के साथ स्टैंड-अप कॉमेडियन अभय शर्मा और सुप्रसिद्ध लाइन डायरेक्टर वसु शर्मा भी मौजूद थ।

उदघाट्न का आरम्भ मुख्या अतिथि श्री नासिर अब्दुल्लाह, बोइशाली सिन्हा, अभय शर्मा और वासु शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत रिबन काट कर BS Academy की शुरुआत हुई जहाँ नासिर अब्दुल्लाह ने वहां मौजूद छात्रों के संग अपना अनुभव साझा किया और उनका प्रोत्साहन बढ़ाया।

 

Related Articles

Back to top button