जम्मू रीजन के कठुआ में मजदूरों ने वेतन ना मिलने पर किया हंगामा, आसपास के इलाकों में की तोड़फोड़
कोरोना वायरस के मद्देनजर हुए लॉक डाउन के कारण सबसे ज्यादा मुसीबत दिहाड़ी मजदूरों को झेलनी पड़ी है। रोजगार के चक्कर में कई मजदूर ऐसे भी थे जो अपनी फैक्ट्रियों में ही रुक गए। जम्मू रीजन के कठुआ क्षेत्र में शुक्रवार को कपड़ा मिल में काम करने वाले मजदूरों ने वेतन ना मिलने पर हंगामा कर दिया। हंगामा करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पूरा वेतन नहीं दिया जा रहा है।
आज कठुआ में बड़ी संख्या में मजदूर सड़कों पर उतरे हैं और कपड़ा मिल के आसपास के इलाकों में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी है। इस दौरान वहां मौजूद कई गाड़ियों को नुकसान भी इन मजदूरों ने पहुंचाया है। यह मजदूर अपने पूरे वेतन की मांग कर रहे हैं।
वही आईपीएस शैलेंद्र मिश्रा ने इन मजदूरों को समझाने की कोशिश भी की। आईपीएस शैलेंद्र मिश्रा ने भोजपुरी भाषा का इस्तेमाल करते हुए इन मजदूरों से बात की और उनसे कहा कि वह मालिक से बात करके उनका पूरा वेतन दिलवाएंगे।