पांच घंटे तक प्राइवेट स्कूल की लिफ्ट में फंसा रहा लैब अटेंडेंट, मौत

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले में एसडीवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की लिफ्ट में फंसने के बाद स्कूल के लैब अटेंडेंट की मौत हो गई. यह हादसा स्कूल की दूसरी मंजिल में हुआ. लैब अटेंडेंट के फसने के बाद पांच घंटे बाद रात आठ बजे बजे दमकल विभाग के कर्मचारियों और लिफ्ट कटर का काम करने वाले कारीगरों ने बाहर निकाला. मृतक के परिजन में रोष है और साजिश होने की भी आशंका जाहिर कर पूरे मामले की जांच की मांग की है.

अंकित गुप्ता 2011 से स्कूल में लैब अटेंडेंट के रूप में कार्यरत था. अंकित के जीजा रविंद्र जैन ने बताया कि रेणुका सिंगला से पता चलता है कि अंकित के साथ कोई हादसा हो गया है. जैसे ही हम स्कूल पहुंचते हैं तो देखते हैं कि अंकित लिफ्ट में फंसा हुआ है और उसकी मौत हो चुकी है. रविंद्र जैन ने बताया कि अंकित बहुत ही सुंदर लड़का था और इतने घंटे लिफ्ट में फंसे होने से उसका सारा शरीर काला हो चुका है. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि इस हादसे के पीछे साजिश भी हो सकती है.

क्या बोले अधिकारी

दमकल विभाग के अधिकारी रामेश्वर ने बताया कि 3:00 बजे सूचना मिली थी कि लिफ्ट में युवक फंस गया है. कटर मकैनिक और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर लगभग 4 घंटे में युवक को बाहर निकाल लिया गया है. जांच अधिकारी जयवीर ने बताया कि लगभग 3 और 4 बजे के बीच सूचना आती है कि युवक लिफ्ट में फस गया तो यहां पहुंचने पर मकैनिक को बुलाकर युवक को बाहर निकाल लिया गया है. उन्होंने इस घटना को हादसा बताते हुए कहा कि इस पूरे मामले की जांच करेंगे. वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि लगभग दो से ढाई बजे खाना खाने के दौरान फोन आया कि युवक लिफ्ट में फंसा है. जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि यह हादसा कैसे हुआ इसकी पूरी जांच करवाएंगे.

Related Articles

Back to top button