कुवैत ने इतने सप्ताह के लिए विदेशी नागरिकों के देश में आने पर लगाई रोक
कुवैत, कुवैत सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर दो सप्ताह के लिए पाबंदी लगा दी है।
ये भी पढ़ें- द लैंसेट में स्पूतिक वी के बारे में लेख छापे जाने का डब्ल्यूएचओ ने किया स्वागत
कुना न्यूज एजेंसी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रतिबंध रविवार से प्रभावी होगा। साथ ही सरकार ने दवा तथा किराने की दुकानों को छोड़कर रात आठ बजे से सुबह पांच बजे तक वाणिज्यिक गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है। इसके अलावा कुवैत ने सार्वजनिक समारोहों, फिटनेस सेंटरों और सैलून के साथ-साथ खेल आयोजनों पर भी प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है।