आजसू में शामिल होंगे बसपा विधायक, झारखंड में नए समीकरण तेज़
बीएसपी विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता आजसू में शामिल होंगे | जल्द ही वह आजसू का दामन थामने वाले हैं | इससे पहले उनके बीजेपी में जाने की चर्चाएं तेज थीं, लेकिन अब इस पर विराम लग गया है | दरअसल बीएसपी विधायक ने दिवाली के दिन जमशेदपुर में सीएम रघुवर दास से मुलाकात की थी और बंद कमरे में आधे घंटे तक बातचीत की थी | जिसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं | हालांकि मेहता ने इस मुलाकात को अनौपचारिक बताते हुए कहा था कि वह सीएम को दिवाली की बधाई देने आए थे | लेकिन उनके इस मुलाकात से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था |
कुशवाहा शिवपूजन मेहता पलामू के हुसैनाबाद से निवर्तमान विधायक हैं | उन्होंने कथित तौर पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने के चलते इसी साल जुलाई में बीएसपी से निष्कासित कर दिया गया | कुशवाहा पर ये आरोप लगाया गया कि वह अपने क्षेत्र हुसैनाबाद की उपेक्षा करते रहे हैं | हालांकि विधायक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था | बीएसपी से निकाले जाने के बाद कुशवाहा नये सियासी घर की तलाश में थे |